पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकता

Q_1. प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. कृषि (1951-56)

Q_2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. तीव्र औद्योगिकीकरण (1956-61)

Q_3. तृतीय पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. स्वावलंबी अर्थव्यवस्था (1961-66)

Q_4. चौथी पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. आत्मनिर्भरता की प्राप्ति (1969-74)

Q_5. पांचवी पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. गरीबी उन्मूलन (1974-79)

Q_6. छठी पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. रोजगार सृजन (1980-85)

Q_7. सातवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था (1985-90)

Q_8. आठवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. कृषि एवं विकास (1992-97)

Q_9. नौवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. न्यायपूर्ण वितरण (1997-02)

Q_10. दसवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. सामाजिक न्याय एवं समानता (2002-07)

Q_11. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. तीव्र एवं समावेशी विकास (2007-12)

Q_12. बारहवी पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता ?
Ans. त्वरित समावेशी विकास (2012-17)

Post a Comment

0 Comments